Tuesday , March 4 2025

पीडीपी में दरार, विभाग बदले जाने से नाराज मंत्री ने दिया इस्तीफ़ा

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा आज आयोजित  मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम के संपन्न होते ही पार्टी पीडीपी में दरार पड़ गई है मंत्रिमंडल विस्तार से नाखुश वरिष्ठ नेता बशरत बुखारी ने आज मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को  अपना इस्तीफा दे दिया।mufti-1459504337-300x186

माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद वह अपना विभाग बदले जाने से नाराज थे। मुख्यमंत्री महबूबा ने शुक्रवार को अलताफ बुखारी को दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया, जो अमीर कादल विधानसभा से विधायक हैं।

अलताफ को मंत्रिमंडल में शामिल कर उन्हें शिक्षा, जबकि बशरत का विभाग बदलकर उन्हें बागवानी की जिम्मेदारी दे दी गई।

इससे पहले, बसरत बुखारी के पास राहत, पुनर्वास तथा राजस्व विभाग था।

राहत, पुनर्वास तथा राजस्व विभाग ए.आर.वीरी को दे दिया गया, जिनके पास पहले लोक निर्माण विभाग था। 

बशरत बुखारी ने पुष्टि की है कि उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया है, जिसमें इस्तीफे का कारण भी बताया गया है।

बशरत बुखारी उत्तर कश्मीर के संगरामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

उनका इस्तीफा मंजूर किया गया है या नहीं, इस बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई खबर नहीं मिली है।

गौरतलब है कि महबूबा मुफ़्ती ने आज दो नए मंत्रियों को शपथ दिलवाई है जिससे कुछ नेता असंतुस्ट है और उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।