Saturday , January 18 2025

बलिया : यूपी के आख़री गांव जवई दीयर विकास से दूर

ओम जी शर्मा,IMG-20170218-WA0099 ओम जी शर्मा,  बलिया । बलिया 361 विधान सभा  क्षेत्र स्थित जवही दीयर गांव  है ।  इस गाँव में बड़ी आवादी रहती है जिनकी स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ केंद्र तो है लेकिन डाक्टर उद्घाटन के बाद से अब तक नही आए । यह हास्पिटल सफेद हाथी की तरह है । सड़क की हालत भी ठीक नही है ।

जवही दीयर  के लोगो का हालत विल्कुल नाजुक बनी हुई है  हास्पिटल का उद्घाटन 2014 मे हुआ है लेकिन आज तक कोई डॉक्टर या स्वास्थ्य कर्मी तैनाती नही हुई है ।सड़क का भी हालात कुछ ठीक नही है प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना होने के बावजूद यहां के  मतदाता अपना इलाज बलिया नदी नाव से पार कर के कराने आते है चुनाव आने पर प्रत्याशी वोट मांगने आ जाते है लेकिन चुनाव जीत लेने के बाद ओ भूल जाते है कि जवही दीयर भी बलिया विधानसभा मे पड़ता है वहा के मतदाताओ से मिलने के बाद ये सब मालूम हुआ जवही दीयर से बलिया की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है । मंत्री नारद राय ने पिछले चुनाव में जो वादा किया था वह पूरा नही किया । इसका आक्रोश लोगो में देखने को मिला ।