Saturday , January 18 2025

चोरो ने उखाड़ ले गए इलाहाबाद बैंक के पास का सोलर स्ट्रीट लाइट

IMG-20170221-WA0015सनत तिवारी , बलिया । बांसडीह नगर पंचायत में उजाला के लिए लगाया गया स्ट्रीट लाइट को चोरो ने रात के उजाले में ही नगर पंचायत की  सोलर स्ट्रीट लाइट को पोल सहित उखाड़ ले गए । पोल कुछ दूरी पर  खेत में पड़ा था बैट्री ,एलईडी लाइट और सोलर पैनल उड़ाले गए ।

रात के उजाले में सार्वजनिक सम्पत्ति की चोरी यह बताता है कि  चोरो के हौसले कितने बुलन्द है । सुबह सूचना मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने मौके पर जाकर लोगो से पूछताछ किया लेकिन कोई भी कुछ बता नही पाया । सुनील सिंह ने बताया कि पोल सहित सोलर लाइट को चोर उखाड़ कर कुछ ही दूरी पर खेत में लेजाकर बैटरी ,एलईडी लाइट और सोलर पैनल जो महँगे थे लेकर चले गए है और पोल खेत में पड़ा मिला । मामलो की जानकारी पुलिस को दे दी गई है । पुलिस ने चोरो की तालाश शुरू कर दिया है ।