बलिया । बलिया जिले में आबादी के हिसाब से बड़ा हिस्सा वैश्य का है । लेकिन वर्षो से इस वर्ग को वंचित रखा गया । बसपा ने दो बार बैश्य समाज को धोखा दिया । मुख्यमंत्री ने जिले के सदर सीट से वैश्य प्रत्याशी को टिकट देनकर मेरी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है क्योक़ि राजपूत समाज हमेशा वंचित की मदद किया है ।
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और अपनी ओजपूर्ण भाषण से सदन को का ध्यान आकर्षित करने वाले नीरज शेखर ने सपा के उम्मीदवारों को जिताने के लिए चुनाव प्रचार में लगे है । उन्हीने बलिया में सड़कों की जाल ,चन्द्रशेखर विश्वविधालय, जनेश्वर मिश्रा गंगा सेतु, बलिया हॉस्पिटल को आधुनिकरण करना,समाजवादी पेंशन और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तीव्र गति से चल रहे निर्माण कार्यो को जनता के बीच रखकर वोट मांग रहे है । उन्होंने कहा कि जितना काम अखिलेश सरकार ने बलिया में कराया उतना काम किसी भी सरकार ने नही कराई है ।
नीरज शेखर का कहना है कि मैं राजपूत परिवार से आता हूँ क्षत्रिय का कर्तव्य बनता है जो समाज में कमजोर हो उसकी मदद करे । इस नाते पिछड़ी जाति से वैश्य समाज को बलिया सदर से उम्मीदवार को जिताने के लिए मैं लोगो से आह्वान करता हूँ की बलिया सदर से जिस तरह दो बार वैश्य समाज को अपमानित किया गया एन वक्त पर टिकट काटने वाली बीएसपी है । उसके उम्मीदवार को बलिया की जनता जानती है । दूसरी पॉर्टी भाजपा है जो वैश्य के वोट से जीतती है लेकिन किसी वैश्य को प्रत्याशी नही बनाती । नोटबन्दी करके सबसे ज्यादा वैश्य समाज का नुकशान किया ।
समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज शेखर ने कश्मीर पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा है कि हम पहले उस कश्मीर की समस्या हल करें जो हमारे पास है। जो नौजवान वहां मर रहा है उसको रोकना होगा। उसे समझाना होगा, तभी हम आगे बढ़ सकते हैं। हम पहले उस कश्मीर की समस्या हल कर लें जो भारत के पास है। उसके बाद तो पीओके हमलोगों का है ही। भारत का हर एक नागरिक पीओके को अपना मानता है। पाक अधीकृत कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।
देखें वीडियो