Sunday , May 11 2025

शाहिद अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान के धुरंधर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने बड़ा फैसला लेते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर से संन्यास की घोषणा कर दी है। अपने 21 साल के करियर में अफरीदी ने कभी शानदार खेल दिखाया तो कभी विवादों को कारण सुर्खियों में रहे।afridi (1)इससे पहले बीते माह उन्होंने कहा था कि उनका अंतरराष्ट्रीय कैरियर खत्म हो गया है। अब वह सिर्फ फ्रीलांस क्रिकेटर बनकर दुनिया भर की विभिन्न लीग में खेलने का आनंद उठाना चाहते हैं।

तब कराची विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह में अफरीदी ने कहा था कि मैं सभी तरह का क्रिकेट खेलना चाहता था और मैंने खेला भी। मगर, अब मैं सिर्फ लीग खेल में अपना ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और उसका आनंद लेना चाहता हूं।

तेजतर्रार आलराउंडर अफरीदी का राष्ट्रीय टीम में चयन नहीं किया गया है। पिछले साल एशिया कप और वर्ल्ड टी-20 में उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया था। मगर, निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी।