बैंकों में पहुंचे काले धन का पता लगाने के लिए आयकर विभाग ‘ऑपरेशन क्लीन मनी’ का दूसरा चरण अगले महीने लांच कर सकता है। विभाग अगले 10 दिनों में दो डाटा एनालिटिक्स कंपनियों को नियुक्त करेगा, जो आठ नवंबर के पहले और बाद बैंक खातों में हुई जमाओं का विश्लेषण करेंगी। सरकार ने आठ नवंबर को 500 रुपये और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से हटाने की घोषणा की थी।
नोटबंदी के बाद बैंक खातों में पुराने 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों में हुई काले धन की जमाओं का पता लगाने के लिए आयकर विभाग ने भीषण अभियान शुरू किया है, जिसे ऑपरेशन क्लीन मनी का नाम दिया गया है।