Sunday , November 24 2024

जियो का धमाका: 31 मार्च 2018 तक प्राइम मेंबर्स को अनलिमिटेड डाटा

जियो का धमाका: 31 मार्च 2018 तक प्राइम मेंबर्स को अनलिमिटेड डाटा

रिलायंस जियो ने एक और धमाका किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मंगलवार को मुंबई में रिलायंस जियो के बारे में कई अहम घोषणाएं की.

मुकेश अंबानी ने कहा हमारे  पुराने जियो यूजर्स को अब मिलेगा बड़ा फायदा, क्योंकि वो पहले लोग हैं जिन्होंने हम पर विश्वास किया. पुराने 100 मिलियन जियो यूजर्स को जियो प्राइम मेंबरशिप का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. एक मार्च को ये शुरू होगा और 31 मार्च तक चलेगा.

ये मेंबरशिप आप किसी भी जियो स्टोर या जियो ऐप या जियो वेबसाइट से ले सकते हैं. जियो प्राइम मेंबर्स के लिए विशेष 303 रुपए का प्लान होगा. 31 मार्च से पहले जियो लेने वाले ग्राहकों को 99 रुपए में जियो प्राइम की मेंबरशिप मिलेगी.

JIO2new

1 अप्रैल से जियो के टैरिफ प्लान शुरू होंगे लेकिन वॉयस कॉलिंग और रोमिंग फ्री रहेगी. माना जा रहा है कि जियो के आने के बाद भारत में संचार क्रांति नई राह पकड़ेगी और गांवों तक इंटरनेटक तेजी से पहुंचेगा. मुकेश अंंबानी ने कहा कि जियो की सफलता के लिए मैं सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.

जियो से जुड़े एलान और मुख्य बातें

31 मार्च के बाद सभी वॉयस कॉल फ्री.

जियो से जियो कॉलिंग  लाइफटाइम फ्री.

हर प्लान में 20 फीसदी ज्यादा डेटा मिलेगा.

जियो से हर मिनट 2 करोड़ वॉयस कॉल होते हैं.

जियो ने डाटा यूज के मामले में अमेरिका को पछाड़ा.

हर रोज हम जियो को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

भारत में इस समय मोबाइल डेटा की खपत दुनिया में पहले नंबर पर है.

मोबाइल वीडियो नेटवर्क के मामले में जियो ने कई कीर्तिमान बनाए हैं.

भारत के लोगों ने रोज 100 करोड़ गीगा बाइट्स डाटा का यूज किया है.

सिर्फ छह महीने में भारत ने डिजिटलाइजेशन को तेजी से अपनाया है.

जियो यूजर्स रोजाना 5.5 करोड़ जीबी डेटा केवल वीडियो देखने के लिए करते हैं.

हाल ही में रिलायंस जियो ने सबसे तेजी से 10 करोड़ कनेक्शन देने का रिकॉर्ड बनया .

साभार