Saturday , January 18 2025

केतकी सिंह भाजपा की अघोषित उम्मीदवार

केतकी

बांसडीह विधान सभा से  केतकी सिंह को  टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ाने के लिए मैदानमे उतारा तो लगा की यह चुनाव मैदान में लड़ाई नही दे पाएगी . लेकिन जिस तरह स्थानीय कार्यकर्ता के साथ साथ आम जनता  भी केतकी के लिए वोट मांग  रहा है उससे केतकी सिंह लड़ाई में अपने प्रतिद्वंदी रामगोविंद चौधरी और शिवशंकर चौहान को कड़ी टक्कर दे रही है . भाजपा -भासपा गठबन्धन को लोग  ठगबन्धन बता रहे है .

केतकी सिंह ऐसी उम्मीदवार है जिन्होंने चुनाव मैदान में उतरने से पहले विधान सभा के हर गाँव गलियारे में जाकर जनता की समस्याओं को उठाया और दूर करने की कोशिश की अपने दस साल की मेहनत  से  विधान सभा को  ऐसे सीचा है की अगर भाजपा केतकी को टिकट  दिया होता तो विरोधी भी कह रहे है की केतकी की जीत निश्चित थी .

पिछले चुनाव में जब भाजपा की कोई लहर नही थी तो केतकी सिंह 29208 वोट पाकर दूसरा स्थान भाजपा को दिलवाई थी .लोकसभा चुनाव में जमकर पार्टी के लिए मेहनत किया आज उसी का नतीजा है की सांसद भी केतकी सिंह के लिए वोट मांग रहे है . केतकी को कुशवाहा समाज भी साथ दे रहा है जिनका वोट निर्णायक भूमिका निभाएगा . रामगोविंद को पिछली बार कड़ी टक्कर दी थी . दीनबन्धु जो पिछले चुनाव में प्रत्याशी थे वे केतकी के साथ है . एक बड़ा हिस्सा जो भाजपा को वोट नही देता है वह केतकी को वोट करेगा .