Tuesday , January 7 2025

आतंकियों ने घात लगाकर किया हमला, 2 जवान शहीद

terror-attack_58521800397bfइंफाल :मणिपुर में गुरुवार को आतंकी हमला हो गया. आतंकियों ने तेन्गनॉपाल इलाके के लोकचाओ में घात लगाकर हमला किया. इस हमले में 2 पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं जबकि 6 घायल बताए जा रहे हैं. इसके अलावा बॉन्गयांग गांव में भी आतंकवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ की खबरे सामने आई है.

खबर के अनुसार अचानक हुए इस हमले में पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की. हालाँकि इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि 6 घायल हुए हैं. घायलों की हालत गंभीर है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

हमला सुबह करीब 6.30 बजे किया गया. खबर के अनुसार यह पुलिस कर्मियों का दल ड्यूटी से एक ट्रक में वापस आ रहा था