Sunday , November 24 2024

मतदेय स्थल तक जाने के लिए मार्ग नहीं

विधानसभा के चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष हैं लेकिन सरायभारती गांव स्थित विद्यालय में बने मतदान स्थल तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। कारण कि विद्यालय तक जाने वाले रास्ते पर नाला बनाने के नाम पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। जिससे गांव वालों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।shabby-road-will-ramghat-test-kanvdion_1487362162
 
मालूम हो कि विकास खंड रसड़ा के सरायभारती गांव स्थित विद्यालय पर चार मार्च को विधानसभा चुनाव होने वाले है। लेकिन यहां जाने वाले रास्ते पर नाले बनाने के लिए खोदकर छोड़ दिया गया है। जहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी तो हो ही रही है। इसके अलावा मतदेय स्थल तक जाने के लिए मतदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

इस विद्यालय परिसर में कुल चार मतदान स्थल बनाए गए है। जहां धनईपुर, अजीजपुर, कटियारी व सरायभारती के मतदाता मतदान करने आते हैं। इस मतदेय स्थल से धनईपुर गांव की दूरी लगभग तीन किमी है। जबकि अजीजपुर  गांव की दूरी दो किमी तथा कटियारी गांव की दूरी लगभग चार किमी है। मतदान स्थल तक जाने वाले रास्ते को करीब दो माह पूर्व खोदकर छोड़ दिया गया है। इसको लेकर मतदाताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर चुनाव से पूर्व मार्ग को नहीं बनाया गया तो अधिकारियों की भी गाड़ी मतदेय स्थल तक नहीं जा सकेगी।