Saturday , December 28 2024

शामली से शेर सिंह राणा का टिकट कटा, किरनपाल को मिला मौका

735179289-yadav_6शामली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (सपा) जहां एक ओर अपने उम्मीदवारों की घोषणा में अन्य राजनीति दलों को पीछे छोड़ रही है, वहीं उम्मीदवारों को बदलने में भी सपा से आगे कोई अन्य दल नहीं है।

पार्टी अब तक करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों को बदल चुकी है। इसी कड़ी में पार्टी ने बुधवार को अपने एक और प्रत्याशी को बदल दिया।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की ओर से बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि , उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में विधान सभा क्षेत्र संख्या नौ, थानाभवन, जनपद-शामली, से सपा के पूर्व घोषित प्रत्याशी शेर सिंह राणा के स्थान पर किरनपाल कश्यप को प्रत्याशी घोषित किया जाता है।

हाल ही में शिवपाल ने 16 नए प्रत्याशी घोषित करते हुए सात विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार बदले थे। उसके बाद बीते सोमवार को एक बार फिर सपा ने अपने सात उम्मीदवारों को बदल दिया था और बुधवार को फिर शिवपाल ने पार्टी का एक उम्मीदवार बदल दिया है।