Friday , November 22 2024

इस तरह विराट कोहली ने पुणे में पहले टेस्ट को बनाया खास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा है। कई वनडे मैचों की मेजबानी कर चुके पुणे के स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही पुणे का मैदान भारत का 25वां टेस्ट वेन्यू बन गया है।virat-kohli_1487826760
 
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने इस ऐतिहासिक मौके को और खास बनाया। इस मौके पर नए स्टांप जारी किया जिसका अनावरण विराट कोहली और विनोद राय ने किया। इस मौके पर महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के भी कई अधिकारी मौजूद रहे।

पुणे की पिच की बात की जाए तो यह स्पिनरों के लिए काफी मददगार होगी। विशेषज्ञों की राय में पहले दिन से ही यह पिच तीसरे या चौथे दिन जैसी नजर आ रही है। गौरतलब है कि पुणे के लिए टेस्ट मेजबानी करना बेहद खास पल है।