Friday , December 27 2024

जब राहुल मैच्योर नहीं है, तो उन्हें यूपी पर क्यों थोप रहे होः अमित शाह

आजमगढ़। यूपी चुनाव में सभी नेता एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में आजमगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने फिर से राहुल गांधी पर निशाना साधा।

amitशाह ने शीला दीक्षित के बयान को लेकर कहा कि शीला जी आपकी बात पूरा देश मान रहा है कि राहुल गांधी मैच्योर नहीं हैं लेकिन उनको यूपी पर क्यों थौंप रहे हैं? बता दें की शीला दीक्षित ने एक अकबार को दिए इंटरव्यू में कहा ता कि राहुल गांधी अभी परिपक्व नहीं हुए हैं और उन्हें थोड़ा समय दीजिए।

शाह ने राहुल गंधा का नाम लेते हुए आगे कहा कि राहुल बाबा आप मोदी जी से सवाल कर रहे हो? 60 साल तक आपके परिवार ने क्या किय? आप इसका पहले जवाब दो।

राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की बहुत योजनाएं आईं लेकिन आप तक नहीं पहुंचती क्योंकि बीच में सपा की सरकार थी।

भाजपा की जीत का दावा करते हुए बोले कि 11 मार्च को भाजपा की सरकार बनेगी और यूपी के अच्छे दिन आएंगे। जि, दिन से यूपी में भाजपा की सराकर बनेगी राज्य में सभी कत्लखाने बंद कर दिए जाएंगे।