Saturday , January 18 2025

आर्मी की परीक्षा का पेपर लीक, कई जगहों पर छापे

brekin

बड़ी खबर आज यानी रविवार को होने वाली आर्मी की परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र में ठाणे की क्राइम ब्रांच की पुलिस मामले की जांच में लगी है. महाराष्ट्र में नागपुर पुणे, नासिक और गोवा के परीक्षा केंद्रों पर छापे पड़े हैं.

लीक हुए पेपर का असली पेपर से मिलान किया जा रहा है.

Army recruitment exam paper leak: Thane Crime Branch conducts raids in Maharashtra’s Nagpur, Pune, Nashik & Goa.