Wednesday , January 15 2025

ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार मेरे आदर्श हैं

बेंगलुरू: पहलवान बबिता फोगाट ने शनिवार को कहा कि वह अपने पिता महावीर सिंह फोगाट और दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार से प्रेरणा लेती हैं. बबिता का कहना है कि सुशील के ओलिंपिक मेडल जीतने के बाद उन्हें उनसे प्रेरणा मिली और तभी से वह उनके आदर्श बन गए. 

babita_1438755852बबिता ने महिलाओं के लिये दो दिवसीय योग और आत्मरक्षा कार्यशाला के उद्घाटन के बाद कहा ,‘‘ मेरे पहले आदर्श मेरे पिता है . वह असली स्टार और हीरो हैं . उनके बाद सुशील कुमार मेरे आदर्श हैं . उन्होंने 2008 में पदक जीतकर मुझे प्रेरित किया .’’ बबिता की बड़ी बहन गीता भी इस मौके पर मौजूद थे .

बबिता ने कहा कि आमिर खान की ‘दंगल’ से लोगों ने महावीर सिंह फोगाट के संघषरें और बलिदानों के बारे में पता चला . उन्होंने कहा ,‘‘ दंगल से लोगों को पता चला कि मेरे पिता ने कितना संघर्ष और बलिदान किया है . मेरे पिता ने समाज और रिश्तेदारों के खिलाफ संघर्ष किया और हमें विश्व स्तरीय पहलवान बनाया .’’