नोट बंदी के बाद देश तथा प्रदेश में नोट की कमी के बीच आज लखनऊ में एक बैंक के बाहर से कैश वैन के पीछे से रुपयों से भरा बॉक्स गायब हो गया है। हालांकि बैंक की कैश वैन के साथ चल रहे गार्ड व चालक ने बताया कि बॉक्स में पांच सौ तथा एक हजार रुपए के नोट भरे थे। अनुमान है कि धनराशि करीब एक करोड़ रुपए की थी।
लखनऊ के महानगर चौराहा पर बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बाहर कैश वैन लेकर चालक के साथ गार्ड आइएस राना आए थे। बोलरो बैंक वाहन से बैंक का कैश बॉक्स आया था। कैश वैन खड़ी करने के बाद गार्ड बैंक की शाखा में जाने लगा। इसी बीच शोर मचा कि कोई वैन से कैश बॉक्स लेकर भाग गया है। गार्ड ने देखा तो वहां से बॉक्स गायब था। लोगों ने बताया कि एक बाइक पर एक लड़के के साथ लड़की थी, दोनों बॉक्स लेकर भागे हैं। बताया जा रहा है कि बॉक्स में करीब एक करोड़ रुपये के पांच-पांच सौ तथा एक हजार रुपए के नोट थे। महानगर पुलिस पड़ताल में लगी है। बैंक के साथ ही पास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले जा रहे