Wednesday , December 18 2024

बलिया :आग लगी से कई घर जलकर राख

brekin-1ओम जी शर्मा बलिया । बलिया के हल्दी थानान्तर्गत भदवरिया टोला में देर रात आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए जिसमे लाखो के सामान भी आग की भेंट चढ़ गया ।

हल्दी गांव के भदवरिया टोला मे रविवार रात को त्रिलोकी राम और भूखन राम के घर मे अचानक आग लग गई घर वाले कुछ समझते आग तेजी से बढ़ने लगी । गांव के लोग भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । आग लगने की कारणों का पता नही चल पाया है । आग इतना भयानक था कि कई घरों को अपने चपेट में ले लिया । जिसमे लाखो के सामान जलकर खाक हो गया ।