Wednesday , December 18 2024

बलिया :रास्ते के विवाद को लेकर देवर-भाभी की पिटाई

brekin-1रसड़ा (बलिया) : कोतवाली क्षेत्र के निब्बु गांव में रविवार को सायं लगभग छह बजे रास्ते के विवाद को लेकर देवर-भाभी की जमकर पिटाई कर दी गई। दोनों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। रास्ते को लेकर पट्टीदारों के बीच कहासुनी हो गई, जिसपर मामला बढ़ गया और सुनीता (40) को पीटकर घायल कर दिया गया। भाभी को पिटते देख उसका देवर पप्पू सिंह  (42) बचाने गया तो उसे भी पीटकर लहूलुहान कर दिया गया।