दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 1GBPS है डाउनलोडिंग स्पीड
February 27, 2017
6 Views
बर्सिलोना में हो रहे मोबाइल वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में चाइनीज कंपनी ZTE ने दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है जो नेटवर्क 2020 तक आ सकता है। कंपनी ने इस फोन के बारे में कहा कि ‘गिगाबाइट फोन’ दुनिया का पहला ऐसा फोन है जिसकी डाउनलोडिंग स्पीड 1जीबी प्रति सेकेंड तक होगी।
यह फोन वर्तमान में चल रहे 4जी स्मार्टफोन से 10 गुना तेज होगा। इस फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि टेक कंपनियां 5जी यानी पांचवे जेनरेशन के नेटवर्क को सपोर्ट करने वाली डिवाइस बनाने में लगी हैं। ताकि आने वाले समय में लोग अपने स्मार्टफोन पर ही फिल्म और टीवी देख सकें। साउथ कोरियन कैरियर KT Corp का लक्ष्य Pyeongchang में होने वाले विंटर ओलंपिक 2018 में 5G नेटवर्क का ट्रायल करना है।
2017-02-27