Saturday , January 18 2025

बलिया :स्टेशन पर कटा युवक, घंटेभर खड़ी रही ट्रेन

brekinनगर के मॉडल रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई। ट्रेन की चपेट में आए युवक की मौत के बाद भी ट्रेन युवक के शव पर एक घंटे तक खड़ी रही। रेल प्रशासन पहले ट्रेन पास होने का इंतजार करता रहा तो ट्रेन चालक युवक के शव को हटाने का इंतजार करता रहा। अंत में पहुंची जीआरपी ने ट्रेन को आगे रवाना करवाया और शव को बाहर निकलवाया।

वाराणसी सिटी से छपरा तक जाने वाली 55014 डाउन सवारी गाड़ी अपने निर्धारित समय सुबह नौ बजे से एक घंटे की देर से बलिया रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही उसकी चपेट में आकर गो¨वदा राजभर (22) निवासी रजौली थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर की मौत हो गई। युवक की मौत से प्लेटफार्म पर सनसनी फैल गई। यात्रियों ने इसकी सूचना पूछताछ कार्यालय को दी। सूचना पाते ही पूछताछ कार्यालय पर तैनात कर्मचारी ने मेमो भरकर जीआरपी थाने को भेज दिया। इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। ट्रेन चालक शव को निकालने की बाट जोहता रहा, ¨कतु एक घंटे तक रेल प्रशासन पहले आप-पहले आप की तर्ज पर कार्य करते हुए अपना पल्ला झाड़ता रहा। अंत में मौके पर पहुंची जीआरपी ने किसी तरह ट्रेन को रवाना करवा कर शव को अपने कब्जे में लिया।