Sunday , February 23 2025

बलिया स्टेशन के सुन्दरिकरण का कार्य में आई तेजी

बलिया : पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जोन के प्रबंध निदेशक राजीव मिश्र मंगलवार को मॉडल स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उनके कार्यक्रम को देखते हुए स्टेशन पर सोमवार को तैयारियां जोर-शोर से जारी रहीं। एक नम्बर प्लेटफार्म का विस्तार भी होगा

27_02_2017-27bal43c-c-2प्लेटफार्म और यात्री हाल, साफ-सफाई दिनभर चलता रहा। वहीं, निर्माण कार्य में भी तेजी देखी गई। गौरतलब है कि पिछली बार स्टेशन का निरीक्षण करने आए राजीव मिश्र ने स्टेशन पर निर्माणाधीन कार्यों संग स्टेशन के मुख्य गेट को भव्य तरीके से बनवाने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके अब तक इसका कोई आता-पाता नहीं है। वहीं, पिछले गेट को बनवाने के नाम पर भी खानापूर्ति की ही गई है। रेलवे सूत्रों की माने तो सोमवार की आधी रात से ही वाराणसी सहित गोरखपुर व छपरा रेलवे के आलाधिकारियों का आगमन शुरू हो जाएगा। सुबह तीन बजे तक जीएम सहित वाराणसी मंडल के डीआरएम एसके कश्यप आदि अधिकारी बलिया पहुंच जाएंगे। राजीव मिश्र निरीक्षण के दौरान एक नंबर प्लेटफार्म का विस्तारीकरण संग निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखेंगे।