Wednesday , December 18 2024

बलिया :बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

brekin

रसड़ा-बलिया मार्ग के रेखहां गांव के चट्टी के समीप सोमवार को सायं चार बजे बोलेरो ने साइकिल सवार वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। रेखहां गांव निवासी अवध विहारी (60) साइकिल द्वारा गांव से रेखहां चट्टी पर आ रहे थे तभी बलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो उन्हें जोर की टक्कर मारते हुए निकल गई। आस-पास के लोगों ने उन्हें तत्काल रसड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।