Saturday , February 1 2025

शूटिंग विश्वकप के दौरान गई बिजली, भारत को होना पड़ा शर्मिंदा

New Delhi: डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ विश्वकप (राइफल-पिस्टल- शॉटगन) के दौरान बिजली चले जाने से भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

fvg-1सोमवार को जब आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी की 10 मीटर मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा का फाइनल चल रहा था,तभी करीब साढ़े 12 बजे अचानक बिजली चली गई। आयोजकों ने बिजली जाने का कारण शार्ट सर्किट का होना बताया। 
पांच मिनट के बाद ही बिजली को फिर से चालू कर दिया गया, लेकिन इतने बड़े इवेंट के दौरान शार्ट सर्किट के कारण बिजली जाना कहीं ना कहीं आयोजकों पर प्रश्न चिह्न लगाती है। उनकी इस अव्यवस्था के कारण देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।