Saturday , January 18 2025

लालू ने नोटबंदी को , सवा सौ करोड़ जनता की नसबंदी से जोड़ा इससे कोई काला धन नही मिला

28_02_2017-lalu-prasad-yadav

अपनी चुटकिला अंदाज में भाषण देने में माहिर लालू ने मोदी द्वारा लिया गया नोट बंदी के निर्णय को नसबंदी से जोड़ दिया . इससे कोई काला धन नही मिला उलटे आम जनता परेशान हुई .

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने सोमवार को बनारस में पीएम मोदी व अमित शाह पर जमकर हमला बोला। कहा कि मोदी ने नोटबंदी नहीं की बल्कि इस देश के सवा सौ करोड़ जनता की नसबंदी कर दी। करोड़ों लोगों को अपने ही पैसे के लिए लाइन में लगा दिया।

उन्होंने मोदी व अमित शाह को सबसे बड़ा झूठा करार दिया और कहा कि देश जुमलों से नहीं काम से चलता है।लालू बोले, मोदी ने नोटबंदी नहीं, सवा सौ करोड़ जनता की नसबंदी कर दी। बनारस के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक अजय राय के समर्थन में सभा करने पहुंचे लालू यादव के निशाने पर केन्द्र सरकार रही।

उन्होंने कहा कि गंगा मैया की कसम खाने वाले कभी झूठ नहीं बोलते। मगर मोदी-अमित शाह ने बिहार में भी यही कसम खायी थी और कहा था कि पांच करोड़ लोगों को नौकरी देंगे। मगर एक सुई की फैक्ट्री तक नहीं लगायी। आखिर इन दोनों नेताओं पर कौन विश्वास करे।