Saturday , January 18 2025

बैक से अपना रुपया निकाने पर लगा चार्ज वापस ले बीजेपी – मीना तिवारी

janeshwar-1438772146 1जनेश्वर मिश्रा की बेटी मीना तिवारी ने मोदी सरकार को गरीबो के हित के खिलाफ काम करने वाली सरकार बताई  । अखिलेश युवा नेता है विजन है बलिया में 6000 करोड़ की लागत से जनेश्वर मिश्रा पुल गंगा नदी पर बनवा रहे है इस पुल के बनने से बलिया का चौमुखी विकास होगा । यह बाते बलिया से सपा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रचार पर निकली मीना ने कही ।

मीना ने कहा क़ि आपको ज्ञात होगा जब मायावती सरकार सत्ता में थी तो यूपी के विकास का धन पार्को और हाथियों को बनवाने में खपा दिया था । बलिया जिले की सभी सड़के गढ्ढो में तब्दील हो चूका था । समाजवादी सरकार ने सभी सड़को को बनवाया । महिलाओं की ताकत बढ़े भयमुक्त होकर  घर के बाहर रहे इसके लिए बलिया में 1090 सेवा की शुरुआत मैंने अखिलेश से मिलकर लाया । कही आपको पुलिस की जरूरत पड़े 100 डायल करे पुलिस आप तक तुरंत पहुचेगी । पुलिस को आधुनिकरण किया जो मिशाल है ।

बलिया में विकास की गंगा बही होती अगर नारद राय ठेकेदारी में लिप्त होकर अपने परिवार के लिए काम नही किए होते । बलिया नगर पालिका के कार्यो को हथियाने के लिए मारपीट करवाए । जिसमे सपा के नेता गुप्ता को पुलिस से पिटवाया जिसको सज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई किया ।

बलिया की जनता ने लोकसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत से जिताया लेकिन एक भी कार्य तीन साल बीतने को है नही कराया गया । उलटे नोटबन्दी करके लोगो को परेशान किया । जाली नोट तो बाजार में आया ही देश की राजधानी के एटीएम से चूर्णवाली नोट लोगो को मिली । अब बैक से अपना ही रुपया निकालने पर निकासी चार्ज बैक लेगी मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूँ देश किस दिशा में ले जाना चाहते है । टैक्स के आतंक को बलिया की जनता बर्दाश्त नही करेगी । बीजेपी को विधान सभा के चुनाव में हराकर जनहित विरोधी सरकार को सबक सिखाना है ।