हाल के कुछ दिनों में जिस तरह से हैकर्स ग्रुप एक्टिव हैं ऐसे में आपका डाटा किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं है। कुछ दिन पहले याहू के कई करोड़ अकाउंट्स हैक हुए थे। उसके बाद जीमेल के भी अकाउंट के हैक होने की खबरें आई थीं, हालांकि कुछ ट्रिक्स अपनाकर आप अपनी ई-मेल आईडी पर नजर रख सकते हैं। अगली स्लाइड में जानें ट्रिक्स।
आपका अकाउंट कब-कब और कहां से एक्सेस हुआ
एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल जीमेल पर रोज करीब 100 बिलियन मेल भेजे और रिसीव किए जाते हैं। पहला तरीका तो ये है कि आप जीमेल को ओपन करें और स्क्रॉल करके सबसे नीचे दाहिने तरह कोने में जाएं। वहां आपको टेल्स (Details) का एक आइकन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करते ही एक नया टैब खुलेगा जिसमें पूरी लिस्ट आ जाएगी कि कहां-कहां और कब-कब अकाउंट एक्सेस किया गया है।
अकाउंट हैक हुआ है या नहीं
पहले तरीके से तो आपने जान लिया कि आपका अकाउंट कब-कब और कहां से एक्सेस किया गया है। इसके बाद आप haveibeenpwned.com पर विजिट करें। अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर have i been pwned? लिखा होगाा।
अब उसके नीचे बने यूआरएल बार में अपनी जीमेल आईडी डालें और pwned का बटन दबाएं। कुछ सेकेंड में आपके डेस्कटॉप के स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपकी ई-मेल आईडी हैक हुई है या नहीं। यदि आपका अकाउंट हैक हुआ होगा तो पूरी स्क्रीन रेड हो जाएगी। नहीं तो आपके सामने लिखकर आएगा कि “Good news – no pwnage found!”