Thursday , January 9 2025

वोडाफोन देगा 342 रुपए में अनलिमिटेड कॉल्स, 28 जीबी डाटा

वोडाफोन देगा 342 रुपए में अनलिमिटेड कॉल्स, 28 जीबी डाटा

रिलायंस जियो के प्राइम ऑफर को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ‘वेलकम बैक ऑफर’ लाने वाली है. अलग-अलग सर्किल के मुताबिक यह ऑफर 342 रुपए और 346 रुपए पर लागू होगा.

टेलीकॉमटॉक में छपी खबर के मुताबिक अब वोडाफोन 342 रुपए के रिचार्ज पर 28 दिन की वैलिडिटी पर 4जी सेवा के साथ हर दिन 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देगा.

इसी तरह 346 रुपए के रिचार्ज पर 28 दिन के लिए 10 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इस प्लान के तहत कस्टमर को हर दिन 300 मिनट का मुफ्त कॉल मिलेगा. इसके बाद कॉलिंग चार्ज लगेगा.

सूत्रों के मुताबिक कंपनी इस नए प्लान की टेस्टिंग 15 मार्च 2017 तक कर सकती है. जो यूजर्स 15 मार्च से पहले रिचार्ज कराएंगे उन्हें एक्स्ट्रा 28 दिन की वैलिडिटी मिल सकती है. इसके लिए अलग से चार्ज नहीं लेगा.

जैसे यदि आप 15 मार्च से पहले 342 रुपये का रिचार्ज करवाते हैं तो 28 दिन के बाद आपके अकाउंट में मौजूदा प्लान फिर से फ्री में एक्टिव हो जाएगा.