Wednesday , December 18 2024

हल्दी गाँव का युवक तीन दिन से गायब, युवक का कोई सुराग नही

IMG-20170304-WA0026

ओम जी शर्मा ,बलिया : हल्दी थानान्तर्गत स्थानीय गांव के रंजीत यादव तीन दिन से घर गायब है । जिस मोटर साइकिल से निकले थे वह बाइक मांझी पुलिस को  माझी पुल से लावारिश पड़ी मिली  ।

रंजित यादव   उम्र 26 साल पुत्र सुरेश यादव  ने 2 मार्च को घर से   सत्यनारायण यादव का मोटर साइकिल लेकर निकला था । मोटर साइकिल मांझी पुल पर लावारिस पड़ी थी  । मोटर साइकिल के नम्बर से पता चला की बाइक हल्दी गांवके सत्यनारायण यादव की है  पुलिस ने रात को ११ बजे घर वालो को सूचना पहुचाया । सूचना मिली तो  घर वाले उसी समय से खोज बीन मे लगे हुए है इस कि लिखित सूचना हल्दी थाने को दिया गया है । युवक की अभी तक कोई सुराग नही मिलने से घर में मायूसी छाई हुई है  ।रंजित की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है  । घर वालो का कहना है कि घर में या बाहर कोई विवाद नही था ।

हल्दी पुलिस में शिकायत दर्ज कर युवक की तालाश कर रही है ।