सेना के जवान रॉय मैथ्यू के मौत का मामला अब सुलझ सकता है क्योंकि मैथ्यू की एक डायरी पुलिस के हाथ लगी है। इस डायरी में मैथ्यू ने ये जिक्र किया है कि मीडिया में दिखाए जा रहे वीडियो में उनकी आवाज नहीं है। इसके साथ ही इस डायरी में कई ऐसी बातें भी मौजूद हैं जो इस बात की तरफ साफतौर पर इशारा करती हैं कि जवान की हत्या नहीं हुई बल्कि उन्होंने खुदकुशी की है।
आपको बता दें कि एक स्टिंग में ब्रिटिश शासन के दौरान से चले आ रहे ‘सहायक तंत्र’ को दिखाया गया था। जिसमें सेना के जवान ने बताया था कि वह भी इस तंत्र का शिकार बनने से बच नही पाए। कहा जा रहा था कि ये आवाज रॉय मैथ्यू की है। इस वीडियो के दिखाए जाने के बाद से ही मैथ्यू गायब थे और गुरुवार को एक बैरक में उनकी लाश लटकी हुई मिली थी।
इस डायरी में उन्होंने लिखा है- कोर्टमार्शल होने से बेहतर है मर जाना। जिसे सुसाइड नोट माना जा रहा है। साथ ही उन्होंने अपने परिवार, पत्नी और कर्नल से माफी भी मांगी है।