Thursday , January 9 2025

अरविंद केजरीवाल का ट्विटर पर ही ट्विटर के खिलाफ ताजा हमला

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए ट्विटर पर ही हमला किया है. अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह अपने ट्वीट में में कहा है कि आखिर क्यों ट्विटर इंडिया आप पार्टी के अकाउंट्स क्यों संस्पेंड कर रहा है. यह लगभग रोज हो रहा है. आखिर ट्विटर इंडिया के साथ क्या गलत है.

2014_02_18_02_15_48_3उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री  काफी दिनों के चुनावी दौरों और फिर इलाज के बाद दिल्ली में वापस लौटे हैं. जब से केजरीवाल दिल्ली में लौटे हैं दिल्ली सरकार के काम में जैसे तेजी आ गई है. कई अखबारों में विज्ञापन दिए जा रहे हैं. कई उद्घाटन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनकी टीम दिखाई दे रही है.

Whats wrong with @TwitterIndia. Why r they suspending AAP accounts and those of its supporters almost on a daily basis? https://twitter.com/jitenderkhalsa/status/837843642702168064