Saturday , January 18 2025

संग्राम सिंह और अम्बिका चौधरी में विवाद कई लोग गिरफ्तार

brekinचुनावी विवाद ने शुक्रवार की रात बड़ा रूप धारण कर लिया। फेफना विधान सभा के सपा प्रत्याशी संग्राम सिंह यादव के बेटे ने बसपा उम्मीदवार व पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के पुत्र समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियों को भी कब्जे में लिया है।

दरअसल विवाद की शुरुआत फेफना विधान सभा के सागरपाली-बैरिया बंधे पर हुई। सपा प्रत्याशी संग्राम सिंह यादव व बसपा उम्मीदवार पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के परिवार के लोगों में जनसम्पर्क के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। सपा प्रत्याशी के पुत्र रोहित यादव ने आरोप लगाया है कि इसके बाद पूर्व मंत्री का पुत्र गाड़ी से मेरा पीछा करने लगा। उसने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह किसी प्रकार शहर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर स्थित अपने घर पहुंचा तो रात करीब पौने 12 बजे पीछे से कई गाड़ियों में बसपा प्रत्याशी के परिवार के लोग पहुंच गये। आरोप लगाया है कि उक्त लोगों ने मेरे घर में घूसकर गाली-गलौज करने के साथ ही धमकी दी। इस घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों पक्षों को शांत कराने के साथ ही पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के पुत्र आनन्द चौधरी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से आरोपित पक्ष की दो लग्जरी गाड़ियों को भी कब्जे में लिया है। रोहित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आनंद के साथ ही शैलेश चौधरी, संजय चौधरी, ह्दृय चौधरी व मोहित के खिलाफ के नामजद व 19-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 352, 452, 504 व 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।

कोट: फेफना विधान सभा के बसपा प्रत्याशी अम्बिका चौधरी व सपा उम्मीदवार संग्राम सिंह के परिवार के लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में ले लिया। मौके से दो गाड़िया भी पकड़ी गयी है। मुकदमा दर्ज कर जांच हो रही है।