Sunday , February 23 2025

बलिया में नाराज मतदाताओं को मनाने की कोशिश

brekin-1सोनू पाठक सवाददाता, बलिया :जिले के बैरिया विधानसभा क्षेत्र के नौरंगा ग्राम सभा के चक्की में सुबह 10 बजे तक कोई मतदाता वोट देने नहीं पहुंचा। 800 वोटरों वाले इस गांव ने विकास कार्यों में उपेक्षा के खिलाफ पहले ही मतदान बहिष्कार की घोषणा कर रखी थी। मतदान बहिष्कार की जानकारी मिलने पर कई अधिकारी लोगों को मनाने के लिए गांव में पहुंच गये हैं।