Saturday , January 18 2025

बलिया में दोपहर 3 बजे तक 49.27 प्रतिशत मतदान

election_2उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के छठवें चरण के मतदान के दौरान बलिया जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तककुल 49.27 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें बेल्थरारोड में 49.16, रसड़ा में 50.91, सिकन्दरपुर में 49.36, फेफना में 48.93, बलिया नगर में 50.12, बांसडीह में 50.19 और बैरिया में 46.20 प्रतिशत मतदान हुआ।