Thursday , January 16 2025

2nd Test: पुजारा-रहाणे पर विशाल बढ़त की जिम्मेदारी

पढ़ें मैच का LIVE UPDATE दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:

दिन 4:

भारत की पारी:

पहला सेशन:

# दोनों बल्लेबाज़ के बीच पूरी हुई 200 रनों की साझेदारी. IND 220/4.

# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.

IND: 213/4. पुजारा 79, रहाणे 40*. कुल बढ़त 126 रन.

India Australia Cricket
India Australia Cricket

दिन 3:

भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 79) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 40) की बदौलत मैच पर काफी हद तक नियंत्रण हासिल कर लिया है. दोनों भारतीय बल्लेबाजों की संयमभरी पारियों की मदद से भारत ने दिन के समापन तक चार विकेट पर 213 रन बना लिए हैं और आस्ट्रेलिया पर 126 रनों की बढ़त ले ली है.पुजारा और रहाणे के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 93 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारतीय टीम ने पिछले दो दिन से आस्ट्रेलिया पर लगातार दबाव बनाए रखते हुए मैच में वापसी कर ली है.आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 276 रनों पर रोकने के बाद भारत पहली पारी के आधार पर 87 रनों से पीछे था. भोजनकाल से कुछ देर पहले अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी मेजबान टीम को सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (51) और अभिनव मुकुंद (16) ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. भोजनकाल के बाद मुकुंद ज्यादा देर टिक नहीं पाए. जोस हाजलेवुड ने उनकी गिल्लियां बिखेरीं.

पहली पारी में भारत के लिए 90 रन बनाने वाले राहुल ने 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन एक ओवर बाद ही स्टीव ओकीफ की गेंद पर आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने स्लिप पर राहुल का शानदार कैच पकड़ उनकी पारी का अंत किया. ओकीफ की गेंद पर राहुल ड्राइव करने गए लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप के क्षेत्र में चली गई. स्मिथ ने दाईं ओर डाइव लगाते हुए राहुल का कैच पकड़ा. 85 गेंदों की पारी में चार चौके लगाने वाले राहुल 84 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे.

कप्तान विराट कोहली (15) हालांकि कुछ खास नहीं कर पाए और हाजलेवुड की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए. कोहली ने इस पर तुरंत रिव्यू लिया. रीप्ले में मामला काफी करीबी लग रहा था. रिप्ले से ऐसा लग रहा था कि गेंद बल्ले और पैड पर एक साथ लगी है. तीसरे अंपयार केटरबोरोह ने रिप्ले देखने के बाद कहा कि गेंद पहले बल्ले में लगी है इसका कोई ठोस प्रमाण नजर नहीं आ रहा है इसलिए हॉकआई का सहारा लिया गया और काफी समय लेने के बाद फैसला कोहली के खिलाफ ही सुनाया.

भारतीय टीम ने प्रयोग किया और रहाणे के स्थान पर रवींद्र जडेजा को उतारा लेकिन यह प्रयोग कारगर साबित नहीं हुआ. जडेजा महज दो रन बनाकर हाजलेवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए.

यहां से पुजारा और रहाणे ने अपने पैर जमाए और दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. मिशेल मार्श द्वारा फेकें गए 55वें ओवर की दूसरी गेंद पर पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. पुजारा ने अब तक अपनी पारी में कुल 173 गेंदों का सामना किया है और छह बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचा चुके हैं. रहाणे ने अब तक 105 गेंदें खेलीं हैं और तीन चौके लगाए हैं.

आस्ट्रेलिया के लिए हाजलेवुड ने तीन विकेट लिए हैं. ओकीफ को एक विकेट मिला है.

इससे पहले, दूसरे दिन के स्कोर छह विकेट पर 237 रनों से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलिया सोमवार को अपने खाते में 39 रन ही और जोड़ पाई. उसे 276 रनों पर रोकने में छह विकेट लेने वाले जडेजा ने अहम भूमिका निभाई. जडेजा का यह अपने करियर में टेस्ट मैच की एक पारी में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

रविचंद्रन अश्विन ने आस्ट्रेलिया को दिन का पहला झटका दिया. उन्होंने 269 के कुल योग पर मिशेल स्टार्क (26) को जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद जडेजा ने 121वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड (40) और नाथन लॉयन (0) का विकेट चटकाया. दोनों बल्लेबाज 274 रनों के कुल योग पर आउट हुए.

दो रन बाद जडेजा ने जोश हाजलेवुड (1) को लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट करा आस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया.

आस्ट्रेलिया की तरफ से शॉन मार्श ने सर्वाधिक 66 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने 60 रनों का योगदान दिया. ये दोनों बल्लेबाज रविवार को ही पवेलियन लौटे गए थे.

भारत के लिए जडेजा के अलावा अश्विन को दो और उमेश यादव तथा ईशांत शर्मा को एक-एक सफलता हासिल हुई.

टॉस जीतकर पारी की शुरुआत करने उतरी भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन (50/8) की धारदार गेंदबाजी के आगे 189 रनों पर ढेर हो गई. लोकेश राहुल के बाद करुण नायर (26) पहली पारी में भारत के सर्वोच्च स्कोरर रहे.

चार मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है.