Thursday , January 9 2025

होली के दिन दोपहर 2 से रात 10 तक खुलेंगे रेलवे काउंटर

होली के दिन 13 मार्च को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रेलवे काउंटर बंद रहेंगे। हालांकि दोपहर 2 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक सारे काउंटर खुला रहेंगे।  होली के मौके पर आईआरसी रिजर्वेशन कॉम्पलेक्स, नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर सुबह 08.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक  सेवाएं बंद रहेंगी। दोपहर दो बजे के बाद सभी पीआरएस यथावत खुलेंगे।

indian-railway_1488197602Majority of booking counters under Northern Region, including in Delhi, to remain closed from 8 AM – 2 PM on March 13 (1/3)

नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर बुकिंग काउंटर पर सेवाओं में कोई रुकावट नहीं रहेगी।