Saturday , January 18 2025

बलिया : हाईटेंशन तार गिरने से भैस की मौत

brekin-1

 

सोनू पाठक,बलिया | हल्दी थानान्तर्गत सुल्तानपुर नई बस्ती निवासी दूधनाथ यादव के घर पर हाईटेंशन तार गिरने  से भैस की मौके पर ही मौत हो गई .

जर्जर हो चुकि तार को हटाने की शिकायत पीड़ित परिवार के करने के बाद तार नही हटाया गया . आज शाम 4 बजे जर्जर तार तडतड़ाते हुए गिरी जिसकी जद में  दूधनाथ यादव के दरवाजे पर खड़ी भैस आ गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई .