एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलने का असर शुक्रवार को शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी बेहतर उछाल के साथ खुले हैं। 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 85 अंकों की उछाल के साथ 29,014 के स्तर पर खुला। वहीं 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक, निफ्टी भी 27 अंकों की उछाल के साथ 8954 के स्तर पर खुला।
बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर हुए एग्जिट पोल्स में बीजेपी को आगे दिखाया जा रहा है और इसका असर सेंसेक्स पर भी दिखा। गुरुवार को शेयर बाजार धीमी गति के साथ खुला था। जहां सेंसेक्स 47 अंकों की गिरावट के साथ 28,854 पर खुला था, वहीं निफ्टी भी 10 अंकों की गिरावट के साथ 8913 पर खुला था।