Thursday , December 19 2024

बिजली विभाग का जेई घूस लेने की खुलासे पर पत्रकार से की मारपीट

PicsArt_03-15-10.30.07
फ़ाइल फोटो

लखनऊ : जानकीपुरम विस्तार बिजली विभाग का जेई राम इकबाल खुलेआम बिजली कनेक्शन और बिल त्रुटी ठीक कराने के लिए मांगता है सुविधा शुल्क . ऐसी ही  शिकायत की पड़ताल करने गए पत्रकार से ही उलझ गया और अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर मारपीट किया और मोबाइल छीन लिया जिसमे पैसे की लेनदेन की रिकार्डिंग थी . इसकी शिकायत  एसएसपी और पुलिस को दिया पुलिस ने आकर बंधक बनाए पत्रकार की  जान बचाई ।

ज्ञात हो की पत्रकार ने जेई की काला कारनामे को उजागर करने के लिए  फेक कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया . जेई ने २किलो वाट की कनेक्शन के लिए फ़ाइल और 10 हजार रुपया लेकर अस्थाई कनेक्शन बिना किसी रसीद काटे दे दिया . जब फर्जी कनेक्शन के बारे में  20 दिन बाद जाकर कहा की कनेक्शन का जो धनराशी दिया है उसकी रसिद देकर प्रमामेन्ट दीजिए . तो राम इकबाल अवर अभियंता ने कहा की जिस मकान में ट्म्प्रेरि  कनेक्शन  चल रहा है उसमे पहले से 1 लाख बाकी है पहले उसे जमा कीजिए तभी कनेक्शन मिलेगा . जब रिपोर्टर ने कहा की उसका बिल दीजिए तो जेई महोदय ने कहा की बिल क्या करेगे 80 हजार दो सारा बिल माफ़ और परमामेंट कनेक्शन कर  दे रहा हूँ .

जब कस्टमर बनकर गए पत्रकार ने कहा की मुझे कनेक्शन के लिए इतना धनराशी  नही है तो कहा की टमपेरेरी कनेक्शन चलने दीजिए जब उपरोक्त धनराशी जमा होगी तभी परमानेंट  कनेक्शन मिलेगा .

जब पत्रकार बाहर निकलकर इसकी सूचना अपने साथी को फोन पर बता रहा था कि बिना कनेक्शन दिए बिजली चोरी करा रहा है तो घूसखोर जेई ने सम्बंधित बात सुन लिया । उसके बाद जेई राम इक़बाल  अपने साथियो के साथ मिलकर पत्रकार से  मारपीट  किया मोबाईल छीनकर फोन पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग  को डिलीट कर दिया  और फ़ाइल छीनने की कोशिश किया . कनेक्शन जो अस्थाई दिया था उसे काटवा दिया . सूत्रों के अनुसार जेई नए कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता को  फर्जी तरीके से लटकाकर मोटा रकम ऐठता है इसके व्यवहार से उपभोक्ता परेशान है ।

राम इकबाल ने कहा की मै जेई एसोसिएशन का नेता हूँ मेरा पुलिस और मीडिया  कुछ नही बिगाड़ पाएगी जब मै 15 लाख डोनेशन देकर नौकरी पाया हूँ तो वसुलूगा जो लिखना है लिखो . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेई मध्यांचल विधुत वितरण निगम के एमडी का बहुत ही करीबी है इसकी तैनाती लखनऊ के मालदार विधुत स्टेशनों पर किया जाता है . इसके पहले यह चिनहट में  तैनात जिसकी काले करतूत की शिकायत कई उपभोक्त किए तो ट्रांसफर हुआ था .पत्रकार द्वारा इसकी शिकायत पुलिस कप्तान और पुलिस सहायता से कर दे दी गई है  .