Monday , November 18 2024

पेट्रोल 2.21 रुपये और डीजल 1.79 रुपये प्रति लीटर महंगा, नई कीमतें आधी रात से लागू होंगी

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो गई है। आईओसी के अनुसार, पेट्रोल के दाम 2.21 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए हैं, जबकि  डीजल प्रति लीटर 1.79 रुपए लीटर महंगा हो गया है। नई कीमतें शुक्रवार आधी रात से लागू होंगी। आपको बता दें कि ईंधन में यह मूल्‍यवृद्धि 15 दिसंबर को होनी थी, जिसे तेल कंपनियों ने टाल दिया था। शीत सत्र समाप्‍त होने के बाद तेल कंपनियों ने 16 दिसंबर को मूल्‍यवृिद्ध की घोषणा की है।

नई दिल्‍ली में वैट सहित पेट्रोल की नई कीमत 68.94 रुपए प्रति लीटर होगी। वहीं डीजल की नई कीमत 56.68 रुपए प्रति लीटर होगी।

15 दिन में 16 फीसदी महंगा हुआ कच्चा तेल

  • अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमतों में पिछले 15 दिनों के दौरान करीब 16 फीसदी उछाल आया है।
  • 30 नवंबर को कच्चे तेल की कीमत 45.83 डॉलर प्रति बैरल थी जो कि अब 53.11 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।
  • ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के कारण तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।
  • इससे पहले 1 दिसंबर को देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 13 पैसे की बढ़ोतरी और डीजल में 12 पैसे की कटौती की थी।
  • यह भी पढ़ें: डिजिटल पेमेंट करने पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपए, नीति आयोग ने की ग्राहक और मर्चेंट्स के लिए लकी ड्रॉ योजना की घोषणा