Sunday , January 19 2025

बीजेपी की सरकार बनना तय रुझानो में तीन सौ का आकड़ा पार

narendra-modi1489193734_bigएक महीने से तकरीबन अधिक समय तक सात चरणों में वोटिंग होने के बाद आज यूपी समेत पांच राज्यों के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं। आठ बजते ही मतगणना शुरू हो गई है। शुरूआत में पोस्टल बैलेट की मतगणना हो रही है। शुरूआती रूझानों में बीजेपी काफी अागे चल रही है। बीजेपी + अभी 300 और सपा गठबंधन 45 और बीएसपी 17 पर आगे चल रही है।