Tuesday , March 4 2025

इस बार फिर बाहुबली को मिली इनकी आवाज…

एक्टर शरद केलकर ने ‘बाहुबली द बिगिनिंग’ के हिंदी वर्जन में प्रभास की आवाज के लिए डब किया था. अब ‘बाहुबली’ के सीक्वल में भी शरद की आवाज ही सुनने को मिलेगी.

baahubali_launch__1__1024_1489203857_749x421शरद ने फिल्म के लिए डबिंग पूरी कर ली है. शरद ने ट्विटर पर डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी. शरद ने यह भी बताया कि फिल्म का ट्रेलर भी जल्द आने वाला है.

 बता दें कि ट्रेलर 15 मार्च को मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में रिलीज किया जाएगा. शरद तेलगु फिल्म ‘सरदार गब्बर सिंह’ में भी नजर आ चुके हैं.