Saturday , December 28 2024

रात में दुल्हन की तरह सजा केजरीवाल का घर पर हाथ से ‘उड़ गया’ पंजाब!

नशे और ड्रग्स माफिया को लेकर के आम आदमी पार्टी (आप)पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए उतरी थी और उसने इसके खिलाफ काफी अभियान चलाया था। लेकिन विधानसभा चुनावों के नतीजे देखकर ऐसा लग रहा है कि आप के हाथ से पंजाब उड़ गया है।

court-directs-eow-to-file-atr-on-plea-for-fir-against-arvind-kejriwal_1486421915 (1)

 
कई एग्जिट पोल्स में आप और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई गई थी। लेकिन नतीजे काफी उलट दिखाई दे रहे हैं। 

एग्जिट पोल में आप को उम्मीद दिखी थी कि वो राज्य में सरकार बना लेगी, लेकिन अब उसे अगले पांच सालों के लिए विपक्ष में बैठना पड़ेगा। शिरोमणि अकाली दल-भाजपा दूसरे नंबर की पार्टी बन कर उभरी है।

आप को राज्य में तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा है। हालांकि अभी तक के प्राप्त रूझानों में 26 सीटों पर आप आगे चल रही है।  

नहीं दिखा पाई दिल्ली जैसी जीत

आम आदमी पार्टी पंजाब में दिल्ली जैसी जीत की उम्मीद लेकर के गई थी। पार्टी ने अपना बेस खड़ा करने के लिए काफी मेहनत भी थी। इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली सरकार के ज्यादातर मंत्रियों  और आप के नेताओं ने अपना काफी समय राज्य में प्रचार-प्रसार के लिए दिया था।

जिस हिसाब से पार्टी को समर्थन मिलता हुआ दिख रहा था, उससे ऐसा लग रहा था कि आप राज्य में अपनी सरकार बना लेगी। लेकिन अब पार्टी को पंजाब में विपक्ष के रुप में बैठना पड़ेगा।  

गोवा में भी नहीं दिखा पाई दम

पंजाब के अलावा पार्टी ने गोवा में चुनाव लड़ा था, लेकिन वहां पर भी कोई कमाल नहीं दिखा पाई है। इसी तरह गुजरात में भी चुनाव लड़ने को लेकर के भी पार्टी को गंभीरता से अपनी रणनीति पर गौर करना पड़ेगा।