
आठ नवंबर को 500-1000 के पुराने नोटों का चलन बंद होने के बाद लंबी लाइन में लगने पर भी रुपये न मिलने से लोग निराश लौट रहे थे, वहीं हर दिन बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों से उनकी किचकिच भी होती थी। अधिकांश एटीएम भी बंद की स्थिति में थे। शुक्रवार रात वाराणसी आए 2700 करोड़ रुपये को वाराणसी परिक्षेत्र के सभी बैंकों की शाखाओं में वितरित किया जाएगा।
नई करेंसी को रात में ही पांच ट्रकों से चेस्ट में भिजवा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक विमान से140 पेटियां आई, जिसे ट्रक में लोड करवाने के बाद सीआईएसएफ जवानों की मौजूदगी में चेस्ट भेजा गया। सिगरा स्थित एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के ट्रक रुपये लेने के लिए रात नौ बजे से ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे।