बसपा प्रत्याशी उमाशंकर सिंह ने रसड़ा में जो विकास किया जनता ने उस पर मोहर लगा दी । इस बार उन्हें पिछले चुनाव से भी अधिक वोट मिले। लेकिन पिछले चुनाव के जीत के आकड़े में मोदी की सुनामी ने कम किया लेकिन अपने नेता के विकास पर चुनाव जिताया ।
उमाशंकर सिंह ने 2012 के विधानसभा चुनाव में करीब 84 हजार वोट हासिल किये थे। तब उन्होंने सपा के सनातन पांडे को करीब 52 हजार वोटों के बड़े अंतर से हराया था। इस बार भाजपा-भासपा का गठबंधन तथा रसड़ा में राजभर वोटों की बड़ी संख्या के चलते उमाशंकर सिंह की राह को कठिन माना जा रहा था। हालांकि इन सब व्यूह रचना को तोड़ते हुए उमाशंकर सिंह बड़ी जीत दर्ज की। उन्हें इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले करीब सात हजार वोट अधिक मिले। हालांकि जीत का अंतर 52 हजार से घटकर 33 हजार ही रह गया।