Saturday , January 18 2025

बलिया सदर से आनन्द स्वरूप शुक्ला ने 40 हजार मतो की भारी बढ़त से चुनाव जीता

brekin-1

संघ  प्रचारक भाजपा से सदर उम्मीदवार आनन्द स्वरूप शुक्ला भले ही राजनीति अखाड़े में छात्र राजनीति के बाद पहली बार चुनाव लडे लेकिन राजनीति के धुरंधर नारद राय और समाजवादी उम्मीदवार को पहले चक्र की मतगणना से ही पछाडते  रहे . मतगणना खत्म होते होते भारी मतो की अंतर से जीत हासिल कर लिया .

आनन्द स्वरूप शुक्ला लक्षमण गुप्ता को 40011 मतो से हराया

मतो से हराया नारद राय तीसरे स्थान पर आकर टिके, संजय यादव सपा प्रत्याशी मो रिजवी से  23548 मतो से जीत हासिल किया .बेल्थरा रोड से धनन्ज्य कनौजिया सपा के गोर्ख पासवान से 18319 मतो से चुनाव जीता , बैरिय विधान सभा सीट से जयप्रकाश अंचल सपा से पहले चक्र में भाजपा प्रत्याशी को पछाड़ा लेकिन दुसरे चरण के बाद भाजपा के सुरेन्द्र सिंह ने बढ़त बनाना शुरू किया तो विजय 17077 मतो से चुनाव जीत लिया . फेफना विधान सभा से उपेन्द्र तिवारी बसपा में शामिल हुए अम्बिका चौधरी को 17897 मतो से पटकनी दिया .बांसडीह विधान सभा से अपनी जीत कायम रखने में कामयाब रहे . उमाशंकर सिंह रामिक्बाल सिंह को मोदी लहर में भी हरा दिया . सबसे ज्यादा अंतर से बलिया सदर प्रत्याशी रामस्वरूप शुक्ल 40011 मतो से  ने जीत हासिल किया .