Thursday , December 19 2024

रेवती में डा गौतम के पुत्र सहित दो लडको की सरयू में डूबने से मौत, नगर में होली के दिन पसरा मातम

brekin

बलिया । रेवती पूर्व चेयरमैन के भाई डा  गौतम शर्मा  के 20 वर्षीय एकलौता पुत्र और उसके साथी चौरसिया का लड़का होली खेलने के बाद अपने साथियो  के साथ सरयू नदी में नहाने गए थे . सरयू की तेज धारा में  डूबने से दो लडको की  मौत हो गई । मल्लाहो की सहायता से चौरसिया के लडके की लाश मिल गया लेकिन शर्मा के लडके की कोई पता नही चल पाया है .

जानकारी के अनुसार 1 बजे के आसपास नगर पंचायत के 6 लडके होली खेकर नहाने के लिए सरयू दिन गए थे . उसमे दो लडके सरयू की तेज लहर की चपेट में आ गए और कुछ ही पलो में डूब गए . साथ गए लडको ने चिल्लाना और गाव में आकर इसकी सूचना दी .

डा गौतम शर्मा का यही एकलौता  लडका था जिसकी सरयू में डूबने की खबर से घर में कोहराम मच गया . जैसे ही नगर पंचायत के लोगो को इसकी खबर मिली सभी लोग सरयू किनारे दौड़े .