Monday , November 25 2024

होंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने शुरू की प्री-बुकिंग

होंडा इंडिया इसी महीने नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार WR-V लॉन्च कर रही है। कंपनी 16 मार्च 2017 कार लॉन्च करेगी। इस कार के माध्यम से कंपनी भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेग्मेंट में कदम रखने जा रही है।

honda-wr-v_1488454200कंपनी ने गुरुवार से कार की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। आप इसे देश के किसी भी आधिकारिक होंडा डीलर ने 21 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं। होंडा WV-R, कंपनी की नई प्रीमियम एसयूवी कार है जिसे कंपनी वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने वाली है। इस कार को भारत में विकसित किया गया है। 

यह कार स्पोर्ट लुक के साथ एक प्रीमियम कैटेगरी की कार है। जिसे खासतौर से युवाओं को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। इस कार को होंडा की प्रसिद्ध सिडान सिटी और जैज कार के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस कार में जैज का 1.2 लीटर वाला पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। 

लुक की बात करें तो यह कार काफी हद तक होंडा जैज की तरह दिखती है। लेकिन जैज के मुकाबले इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा है। वहीं खुबियों के मामले में यह होंडा सिटी के प्रेरित नजर आती है। होंडा इस कार का सीधा मुकाबला फोर्ड की इकोस्पोर्ट और मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा से होगा। कंपनी इस कार दो वैरियंट (एस और वीएक्स) में बाजार में उतार रही है। कार की अनुमानित कीमत 7 लाख है।