Thursday , January 9 2025

बढ़ते वजन से हैं परेशान, फॉलो करें ये 5 आसान टिप्स

आज के समय में लोगों की सबसे बड़ी दिक्कत उनका बढ़ता वजन है। इसके लिए वे तरह-तरह के उपाय आजमाते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सोते समय भी आप वजन कम कर सकते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में।

fitness_1484139753– डॉक्टर भी कम से कम आठ से नौ घंटे सोने की सलाह देते हैं। पतला होना चाहते हैं तो नींद पूरी लें। इसके लिए सोते समय अपने मोबाइल फोन को साइलेंट पर रखें और सोने के लिए ऐसी जगह चुनें जहां रोशनी और किसी तरह का शोर ना आता हो। 

 

– सभी जानते हैं कि ग्रीन टी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद होती है। सोने से पहले ग्रीन टी पीने से नींद अच्छी आती है और वजन कम करने में भी ये सहायक है।

 

– सोते समय सांस हमेशा नाक से लें और मुंह से छोड़ें। ऐसा करने से आपको खर्राटों से तो राहत मिलेगी ही साथ में ये ट्रिक वजन कम करने में भी आपकी मदद करती है। हालांकि शुरू में आपको दिक्कत जरूर होगी लेकिन बाद में ये आपकी आदत में आ जाएगा।

 

– सोते समय आपके कमरे का तापमान कम होना चाहिए। ऐसा जगह सोएं जहां थोड़ा ठंडा हो। गर्मियों में एसी चलाकर सो सकते हैं। इससे आपको नींद अच्छी आती है जिससे वजन कंट्रोल में रहता है।

 

– रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध पिएं। इससे अच्छी नींद भी आती है, साथ में ये शरीर के फालतू फैट को बर्न भी करता है।