कई बार भविष्य में होने वाली घटना का अहसास पहले ही हो जाता हैं। जिससे घटना से खुद को बचाना भी थोड़ा आसान होता हैं। लेकिन क्या आपने कभी अपने आस- पास होने वाले उन इशारों की ओर ध्यान दिया है, जो बताते है कि आने वाले समय में आप अपना धन खो सकते हैं। यहां कुछ ऐसे संकेत है, जो आपको नुकसान होने से पहले आगाह कर देगा।
– इन दिनों जीवनसाथी से अगर आपकी कुछ ज्यादा ही लड़ाई- झगड़े हो रहे है तो आज ही सावधान हो जाएं, नहीं तो आपको अचानक ही आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
– कई बार होता है कि कोई बड़ा अवसर आकर हाथ से निकल गया। जिसे हम किस्मत मानकर बैठ जाते हैं। लेकिन ऐसा होना शुभ नहीं होता। ये भविष्य में आने वाले धन से संबंधित परेशानियों की ओर संकेत करता हैं।
– आप जानकर चौंक जाएंगे कि अचानक से पेट संबंधी बीमारियां बढ़ना भी धन नुकसान की तरफ संकेत करता है।
– बिना किसी कारण के ही अगर आपके पालतू जानवर की मृत्यु हो गई है तो ये भी शुभ संकेत नहीं हैं।
– पानी टंकी के कारण यदि आपके छत पर सीलन हो रही है तो आर्थिक समस्या आने की और इशारा करती हैं।
– अगर आपकी नजर घर के मुख्य दरवाजे पर गिरे तेल पर पड़ गई तो इसका मतलब आपके परिवार पर कोई कर्ज होने वाला हैं।