Monday , November 25 2024

फ्लिपकार्ट का अमेजन को झटका, बढ़ाया eBay से साझेदारी का हाथ

भारत की एक ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी एमॉजोन को टक्कर देने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक फ्लिपकार्ट अमेरिकी ऑनलाइन रिटेल कंपनी ई-बेय और चीन की टेनसेंट से 1.5 बिलियन डॉलर की डील करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस डील के बाद एमॉजोन और एमएनसी कंपनी अलीबाबा को बड़ा झटका लग सकता है।

flipkart_1477462794इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट इस डील में निवेश करने के लिए तीसरे पार्टनर को भी तलाश रही है। बता दें कि ई-बेय भारत में व्यापार को जमाने लग गई है, लेकिन ये डील होती है तो फ्लिपकार्ट उसके भारत में होने वाली व्यापार को टेक ओवर कर सकती है। हालांकि ई-बेय और फ्लिपकार्ट की ओर से इसे एक अफवाह बताया गया है। 

बता दें कि इंडियन ऑनलाइन रिटेल इंडस्ट्री इतनी तेजी से बढ़ रही है कि उसने दुनिया की बाकी इंडस्ट्री को बड़ी टक्कर दे रखी है। साल 2015 में भारतीय ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट ने करीब 15.2 बिलियन डॉलर का व्यापार छू दिया था।